Posts

Showing posts from March, 2017

Evm मामले पर चुनाव आयोग को नोटिस: सुप्रीम कोर्ट

Image
चुनाव आयोग को EVM मामले पर नोटिस: सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो में चुनाव के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत लगातार सवाल खड़ा करता रही  है । यू पी से बहन कुमारी मायावती लगातार EVM पे सवाल खड़ा करती रही । उनकी मेहनत कुछ हद तक रंग तो लायी है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर दी है और कहा है जल्द ही स्पष्टीकरण दे। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि EVM की सी. बी.आई. जांच होनी चाहिए और साथ ही साथ अमेरिका के इंजिनीयर्स भी इसकी जांच करें। मायावती ने आरोप लगाया था जी यह बहुमत जनता जे द्वारा दो गयी बहुमत नही बल्कि मशीन द्वारा दी गयी बहुमत है। इस मामले को 11 मार्च से लगातार मायावती जी उठाये रही। अब देखना है कि क्या होता है चुनाव आयोग क्या स्पष्टीकरण देता है? यदि जांच हो जाती है तो मामला सबके सामने आ जायेगा। बी.जे. पी. नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार सुंझाव दिया था कि EVM मशीन के साथ उसमे स्लिप भी लगी होनी चाहिये। आप जिसको वोट दे उसके नाम और निशान के साथ स्लिप बहार आये और वही बगल में रखे बैलेट बॉक्स में दाल दे। इससे...

मुख्यमंत्री व पांच मंत्रियो के विभागों में फ़ेर बदल

Image
मुख्यमंत्री व पांच मंत्रियो के विभागों में फ़ेर बदल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने तो बहुत तेज़ी से काम शुरू कर दिया है। काम शुरू होने के साथ उसमे कुछ खामिया भी है , लेकिन उम्मीद है जल्द ही इसका भी निस्तारण योगी सरकार कर लेगी। नयी नवेली सरकार है अनुभव की भी कमी है तो ग़लतिया होंगी ही परंतु मई सोचता हूं कि प्रधानमंत्री जी नेतृत्व करेंगे तो कमिया दूर हो जाएंगी।  आप को बताते चले की स्वामी प्रसाद मौर्य से नगरीय रोज़गार एवं ग़रीबी उन्मूलन विभाग ले लिया गया है। यह विभाग नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को दे दिया गया है। सामान्यतः नगरीय रोज़गार और ग़रीबी उन्मूलन विभाग नगर विकास मंत्री के ही पास रहता आया है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है  मोहसिन रज़ा को केवल राज्य मंत्री के तौर पर ही रखा गया है जो श्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के अधीन कार्य करेंगे।। दानिश अलमदार

इतिहास के साक्ष्यो के साथ छेड़छाड़ अपराधः श्री ह्रदय नारायण दिक्षित

Image
आज दैनिक जागरण में श्री ह्रदय नारायण दीक्षित का एक लेख छपा है जिसमे उन्होंने बाबरी मस्जिद एवं राम जन्मभूमि के सन्दर्भ में इतिहास का हवाला देते हुए लिखा है कि इतिहास और पुरातात्विक साक्ष्यो के साथ छेड़छाड़ अपराध है । श्री ह्रदय नारायण दीक्षित वर्त्तमान में उन्नाव जनपद के भगवत नगर विधानसभा से विधायक है और विधानसभा स्पीकर पद के लिए भी उनका नाम ज़ोरोशोर से चल रहा है। श्री दीक्षित ने जिस सन्दर्भ मेये बात लिखी है उसमें इन्होंने कुछ किताबो का ज़िक्र भी किया है और इस बात पर ज़ोर दिया है कि ऐतिहासिक  प्रमाणिक्ताओ को विलोपित करना अपराध है। मैं इस बात का समर्थन करते हुए उनसे पूछना चाहता हु की अजमेर का किला जिसे अकबर ने बनवाया था उसका नाम परिवर्तित करना अपराध की किस श्रेणी में आता है? मोहल्लो व् शहरो का नाम बदलना  जैसे गोरखपुर के अलीनगर को आर्यनगर, उर्दू बाजार को हिंदी बाजार और मियाबाज़ार को मायाबाज़ार में बदलने को आप किस श्रेणी में रखते है?  भारत गंगा जमुनी संस्कृति का राष्ट्र है हमारा देश अनेकता में एकता के सूत्र से बंधा हुआ है। इस देश का सर्व धर्म समभाव मूल मन्त्र है। भारत में कोई एक वि...

किसान और उसके साथ छल

Image
किसान और उसके साथ छल चुनाव आते ही हर नेता की ज़बान पे ग़रीब और किसान ही सुनाई पड़ता है परंतु शायद घोषड़ापत्र कुछ और होता है हकीकत कुछ और। यही हाल उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में हुआ नज़र आ रहा है। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फैसले पे फैसले लें रही है,कुछ फैसले तो बहोत अच्छे है। इधर योगी सरकार ने केंद्र पर दबाव बनाना शुरू किया कि किसानो का क़र्ज़ माफ़ किया जाये। तो अरुण जेटली जी ने यू-टर्न ले लिया है। आखिर में कह ही दिया की क़र्ज़ माफ़ी नही होगी। क्या  इसे ही ग़रीबो की सरकार कहते है? क्या ऐसे लोग ही ग़रीबो के मसीहा है जो अपने वादों पे कभी खरे नही उतरते? इंडियन नेशनल कांग्रेस के टाइम में थोड़ी महगाई क्या बढ़ी की लोग ऊपर नीचे होने लगे थे और आज यही महगाई पे किसी की आवाज़ सुनाई नही दे रही है। यही हाल लोकसभा चुनाव 2014  में भी हुआ था कि किसानों का क़र्ज़ माफ़ होगा और आखिर में राजनाथ सिंह ने कह दिया की किसान क़र्ज़ माफ़ी की उम्मीद न रखे। सरकार तो सिर्फ उद्द्योगपतियो के क़र्ज़ माफ़ करेगी ना? माल्या जैसे लोग भारत से बाहर निकल जाये और सरकार को खबर तक न हो आखिर कैसे? जे. एन. यू. में बवाल हुआ ...

शहीदी दिवस

शहीद दिवस शहीद भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु और सुखदेव जी को 23 मार्च 1939 को फाँसी पर लटका दिया गया था। शायद हम आज अपनी भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी में सब कुछ भूल चुके है ,हमे यद् ही नही की श...

नया मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इनका पूरा नाम अजित सिंह जो उत्तराखंड से सम्बन्ध रखते है। 6 दिन की खींचातानी के बाद में अंत में संघ ने अपनी बात मनवा ही ली ! यदि व...

हमारी ज़रूरत

हमारे देश को क्या चाहिए? हमारे देश को क्या चाहिए और क्या नही। ‌  जहाँ तक मुझे लगता है कि हमारे देश को अभी क़लम की ज़रूरत है । इस देश में शिक्षा का स्तर भले ही बीती सदियो से ऊपर उठा ...

क्या कोई राजनीतिक पार्टी पूरा देश है?

क्या कोई राजनीतिक पार्टी पूरा देश है? ‌मेरा सवाल बस इतना है कि क्या कोई राजनीतिक पार्टी देश हो सकती है! हैरान कर देने वाली बात है कि यदि मेरी विचारधारा यदि किसी से न मिले तो मुझे देशद्रोही कह दिया जाये ? आखिर क्यों ऐसा हो रहा है ? राजनीतिक दल कोई भी हो जन सब का बस एक मुद्दा होता है "सब का साथ अपना विकास" । सपा, बसपा, कांग्रेस हो या भाजपा सब कही न कही अपने राजनीतिक फायदे के लिए पूरे समाज को कही न कही बाटने की कोशिश किया करते है। और इन के चक्कर में हम अपना भाईचारा कही खो देते है। यदि राजनीतिक पार्टियां इतनी ही अच्छी है तो वो केवल विकास और अपने किये हुए कार्य के बल पे चुनाव क्यों नही लड़ते ? क्यों वो हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के नाम पे ही चुनाव लड़ा जाता है? जिन शहरो और ज़िलों पर सबसे ज़्यादा राजनीती होती है वही विकास के मामले में सबसे पीछे खड़े नज़र आते है। चाहे वो शहर मुज़फ्फरनगर हो या फिर गोरखपुर या फिर अयोध्या हो या कोई अन्य । आप किसी भी शहर को विकास में आगे बढ़ते नही देख पाएंगे। यदि इन शहरो का विकास हो गया तो इनकी राजनीती ख़त्म होने को आ जायेगी। ‌आप समस्त लोगो से विनम्र निवेदन है ...