Evm मामले पर चुनाव आयोग को नोटिस: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव आयोग को EVM मामले पर नोटिस: सुप्रीम कोर्ट
उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यो में चुनाव के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत लगातार सवाल खड़ा करता रही  है । यू पी से बहन कुमारी मायावती लगातार EVM पे सवाल खड़ा करती रही । उनकी मेहनत कुछ हद तक रंग तो लायी है। इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर दी है और कहा है जल्द ही स्पष्टीकरण दे। याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि EVM की सी. बी.आई. जांच होनी चाहिए और साथ ही साथ अमेरिका के इंजिनीयर्स भी इसकी जांच करें। मायावती ने आरोप लगाया था जी यह बहुमत जनता जे द्वारा दो गयी बहुमत नही बल्कि मशीन द्वारा दी गयी बहुमत है। इस मामले को 11 मार्च से लगातार मायावती जी उठाये रही। अब देखना है कि क्या होता है चुनाव आयोग क्या स्पष्टीकरण देता है? यदि जांच हो जाती है तो मामला सबके सामने आ जायेगा।
बी.जे. पी. नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार सुंझाव दिया था कि EVM मशीन के साथ उसमे स्लिप भी लगी होनी चाहिये। आप जिसको वोट दे उसके नाम और निशान के साथ स्लिप बहार आये और वही बगल में रखे बैलेट बॉक्स में दाल दे। इससे जनता को भी संतुष्टि मिल जायेगी और उम्मीदवारों को भी। और यदि कोई आरोप धांधली का लगाता तो स्लिप गिनी जानी चाहिए जिससे सही फैसला हो सके।
सुप्रीम कोर्ट हम जैसो से ज़्यादा समझदार है वह सही फैसला करेगी अब देखना है होता है क्या?
दानिश अलमदार

Comments