क्या कोई राजनीतिक पार्टी पूरा देश है?
क्या कोई राजनीतिक पार्टी पूरा देश है?
मेरा सवाल बस इतना है कि क्या कोई राजनीतिक पार्टी देश हो सकती है! हैरान कर देने वाली बात है कि यदि मेरी विचारधारा यदि किसी से न मिले तो मुझे देशद्रोही कह दिया जाये ? आखिर क्यों ऐसा हो रहा है ? राजनीतिक दल कोई भी हो जन सब का बस एक मुद्दा होता है "सब का साथ अपना विकास" । सपा, बसपा, कांग्रेस हो या भाजपा सब कही न कही अपने राजनीतिक फायदे के लिए पूरे समाज को कही न कही बाटने की कोशिश किया करते है। और इन के चक्कर में हम अपना भाईचारा कही खो देते है। यदि राजनीतिक पार्टियां इतनी ही अच्छी है तो वो केवल विकास और अपने किये हुए कार्य के बल पे चुनाव क्यों नही लड़ते ? क्यों वो हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई के नाम पे ही चुनाव लड़ा जाता है? जिन शहरो और ज़िलों पर सबसे ज़्यादा राजनीती होती है वही विकास के मामले में सबसे पीछे खड़े नज़र आते है। चाहे वो शहर मुज़फ्फरनगर हो या फिर गोरखपुर या फिर अयोध्या हो या कोई अन्य । आप किसी भी शहर को विकास में आगे बढ़ते नही देख पाएंगे। यदि इन शहरो का विकास हो गया तो इनकी राजनीती ख़त्म होने को आ जायेगी।
आप समस्त लोगो से विनम्र निवेदन है कि आपसी सौहार्द बनाये रखे किसी के व्यक्तिगत विचार को दूसरी दृष्टि से न देखें ।।
धन्यवाद
मोहम्मद दानिश
Comments
Post a Comment