नया मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इनका पूरा नाम अजित सिंह जो उत्तराखंड से सम्बन्ध रखते है।
6 दिन की खींचातानी के बाद में अंत में संघ ने अपनी बात मनवा ही ली ! यदि विकास ही एजेंडा है तो ये चेहरा क्यों?
अंततः विकास पे ध्रुवीकरण भारी पड़ ही गया। ध्रुवीकरण के सुपर हीरो को आज उनके काम का सिला मिल ही गया।
"सबका साथ सबका विकास " नाम मात्र नारा है उसपे कोई काम नही होता। अब तो यही समझ आता है कि 2019 में भी ये विकास नही हिंदुत्व के नाम पे ही इलेक्शन लड़ेंगे।
यदि विकास की बात थी तो सर्वसम्मति वाला चेहरा हटा क्यों दिया गया। मनोज सिंहा, राजनाथ सिंह, और दिलीप शर्मा को हटाया क्यों गया। इस नाम पे सवाल अनेको है लेकिन जवाब शायद कही से नही मिलने वाला। इस नाम पे यू. पी. की लगभग 25% आबादी बिलकुल भी सहमत नही है।
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का यही फैसला है? प्रधानमंत्री जी के 11 मार्च के भाषण से लगा था कि शायद सेक्यूलिरिज़्म बाकी है परंतु फैसले ने बिलकुल उल्टा ही दिखाई दिया है ।
उम्मीद है कि नए मुख्यमंत्री साहब जितनी बाटे बोले है वो चुनावी जुमला ही हो।
दानिश अलमदार
Comments
Post a Comment